पुलिस ने भदरोग के पास एक व्यक्ति से पकड़ी 7.02ग्राम चरस ।
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं ने आज गस्त के दौरान भदरोग में एक व्यक्ति से 7.02ग्राम चरस पकड़ी ,पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम के समय घुमारवीं थाना से एक टीम गस्त करने भदरोग की तरफ गई हुई थी जब पुलिस टीम भदरोग गाँव के समीप पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गया,और भागने का प्रयास करने लगा ,भागते समय उसने अपनी जेब से कोई वस्तु निकालकर फ़ेंकी पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ लिया और फ़ेंकी वस्तु की जांच करने पर यह 7.02ग्राम चरस पाई गई ।
पुलिस थाना घुमारवीं में व्यक्ति के खिलाफ एन डी पी एस की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाही की जा रही हैं । मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है।