15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों का टीकाकरण अभियान
कुल 218 विद्यार्थियों ने लगवाया टीका
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में कोविड-19 से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को विशेष टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण करवाया गया। प्रदेश तथा देश में इस आयु वर्ग के लिए यह अभियान तीन जनवरी 2022 से प्रारंभ हुआ है। पाठशाला प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने कहा कि 10 जनवरी को पाठशाला परिसर में इस आयु वर्ग के 188 छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त स्थानीय स्कूलों एवं महाविद्यालयों के अन्य 40 विद्यार्थियों को भी टीका लगवाया गया।
उन्होंने कहा कि पाठशाला के अध्यापकों के सहयोग से विद्यार्थियों तथा क्षेत्र के लोगों को इस अभियान के बारे में सूचित किया गया तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया गया। रेखा शर्मा ने इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी झंडूता तथा प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र कलोल के चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा पाठशाला के सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया।