PHOTOS: कुफरी में हिमपात, लाहौल में बोरियों से बांधी पाइपें, दूध-तेल के पैकेट जमे, अटल टनल टूरिस्ट के लिए बंद
Snowfall and Rain in Himachal: कुल्लू पुलिस ने अटल टनल के आसपास बर्फबारी की संभावना को देखते हुए सोलंगनाला से आगे वाहनों की एंट्री रोक दी है. सैलानियों के वाहनों को सोलंगनाला से आगे जाने नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा राज्य की राजधानी शिमला में बर्फबारी (Snowfall in Shimla) के आसार बन गए हैं.