ब्लॉक युवा कांग्रेस घुमारवीं ने विद्युत विभाग को सौंपा ज्ञापन
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
ब्लॉक युवा कांग्रेस घुमारवीं के उपाध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में घुमारवीं शहर मैं लग रहे बार-बार बिजली के अघोषित कट से वह सुबह रोजाना 7:00 बजे बिजली के जाने पर अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा और 6 दिन के भीतर व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया
इस मौके पर आशीष शर्मा ने कहा की ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन सुबह 7:00 बजे ही बिजली ना जाती हो जिसके चलते शहर की स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और जो कंप्लेंट नंबर है वहां पर बार-बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया जाता जिसके चलते स्थानीय जनता को स्कूल जाने वाले बच्चों को और नौकरी पेशा करने वाले कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सिलसिला यहीं नहीं थमता 7:00 बजे से 10:00 बजे तक बिजली अक्सर गायब रहती है और उसके बाद भी दिन में 5 से 6 बार अघोषित कट लगते रहते हैं इसलिए युवा कांग्रेस इस ज्ञापन के माध्यम से विभाग को अवगत करवा रही है कि अगर 6 दिन के भीतर बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से सही नहीं की गई तो युवा कांग्रेस विभाग का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेगी
इस मौके पर गौरी शंकर,सचिन भारद्वाज, निखिल सिंह, अनीश शर्मा,विक्रमजीत, दीपक ,सचिन आदि मौजूद रहे