सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पुलिस की जांच व लोगों के बीच बेहतर तालमेल बनाने में निभाएंगे अहम भूमिका-एसपी
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
बिलासपुर जिला के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अब पुलिस की जांच व लोगों के बीच बेहतर तालमेल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। यह बात बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक एस आर राणा ने घुमारवीं में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आयोजित एक परिचय बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान कही ।
उन्होंने कहा कि जिला के सभी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया गया है जिसके माध्यम से सभी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी आने वाले समय में पुलिस के अभियान को तेज रफ्तार देने के लिए पुलिस का सहयोग करेंगे। इसके साथ ही वह इस व्हाट्सएप ग्रुप के साथ विभाग के साथ जुड़कर अपनी समस्याओं से भी अवगत करवा सकेंगे ताकि विभाग उनके निजी जीवन की समस्याओं का भी निपटारा कर सके। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी विभाग का अहम अंग है ,उनके तजुर्बे का फायदा पुलिस की जांच में हो सकता है ।भले ही समय के साथ जांच की सुविधाओं में इजाफा हुआ है लेकिन पुरानी प्रक्रिया को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक कि यह एक नई पहल है जिसका निश्चित तौर पर लाभ उठाने के लिए ही रिटायर्ड कर्मचारियों के साथ परिचय बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में मौजूद करीब 55 सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने बारी-बारी से अपने जीवन काल व सेवा काल के अनुभवों को सांझा किया। इसमें 30 से 40 वर्ष के अनुभवी भी शामिल थे।
उन्होंने नशे को देश तथा प्रदेश सबसे बड़ी चुनौती बताया जिस को जड़ से खत्म करने के अभियान के लिए सभी रिटायर्ड पुलिस कर्मचारियों की अहम भूमिका निभाने पर जोर दिया उन्होंने कहा क्योंकि इन सभी के पास सेवाकाल का खासा अनुभव है जिस के सहयोग से असामाजिक तत्वों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा इस मौके पर मौजूद सभी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों ने अपना हर संभव सहयोग देने को आश्वस्त किया तथा उन्हें सम्मान देने पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का विशेष धन्यवाद भी किया। इस परिचय सभा में उप पुलिस अधीक्षक घुमारवीं अनिल ठाकुर, थाना प्रभारी घुमारवीं रजनीश ठाकुर तथा घुमारवीं थाना के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।