भराड़ी - 16 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित- क़हलूर न्यूज़
भराड़ी -क़हलूर न्यूज़
विद्युत उपमंडल नंबर -2 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र लदरौर व भराड़ी सड़क के विस्तारीकरण कार्य के कारण पेड़ों की कटाई के कार्य के चलते गांव गतवाड़ , लेठवीं , ललवान व आसपास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 16 दिसम्बर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी । विद्युत उपमंडल नंबर -2 घुमारवीं के सहायक अभियंता नसीब सिंह ने लोगों से सहयोग की अपील की है ।