युवक की हत्या कर खेत में फेंक दिया था शव
मंडी/बलद्वाड़ा। ग्राम पंचायत समैला में युवक की हत्या मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक की मौत के बाद उसका शव घसीटकर खेत में लाया गया है।
युवक काफी समय से आरोपी महिला के संपर्क में था। अब पुलिस की जांच इस ओर मुड़ गई है कि आखिर युवक की मौत कहां हुई और किन परिस्थितियों में हुई। कॉल रिकार्ड में खुलासा हुआ है कि सैकड़ों बार आरोपी महिला की युवक के साथ फोन पर बात हुई है। वारदात वाले दिन भी दोनों संपर्क में थे।
आरोपी महिला से पूछताछ के बाद उसे चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। उसके पति को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्या के कारणों से पर्दा उठ जाएगा। आरोपी महिला को नौ दिसंबर को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि राजकमल (36) का शव शनिवार को घर से थोड़ी दूर शिव मंदिर के पास खेत में मिला था।
मामले में रविवार को पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार किया था। इन्हें सोमवार को सरकाघाट कोर्ट में पेश किया गया जहां से महिला को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जबकि पति को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।