घुमारवीं - अदालत से घोषित अपराधी को उसके गांव लद्दा से गिरफ्तार - क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
पी.ओ. सैल ने अदालत से घोषित अपराधी को उसके गांव लद्दा से गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के अनुसार मामले के आरोपी सुरेश कुमार निवासी गांव लद्दा के खिलाफ वर्ष 2015 में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया था । पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अदालत में चालान पेश कर दिया था । बावजूद इसके आरोपी अदालत में पेश नहीं हो रहा था । 6 दिसम्बर 2021 को अदालत ने आरोपी को अपराधी घोषित कर दिया । जिसे बुधवार गिरफ्तार कर लिया गया है । डी.एस.पी. घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि आरोपी को वीरवार अदालत में पेश किया जाएगा ।