विद्युत उपमंडल भराड़ी में 17 नवंबर को इन क्षेत्रों में बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

विद्युत उपमंडल भराड़ी में 17 नवंबर को इन क्षेत्रों में बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति - क़हलूर न्यूज़

Views

 विद्युत उपमंडल भराड़ी  में 17 नवंबर को इन क्षेत्रों में बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

 भराड़ी - रजनीश धीमान

विद्युत उपमंडल भराड़ी के तहत 33/11 के.वी. सब स्टेशन की मुरम्मत हेतु शुक्रवार 17 दिसम्बर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी जिस कारण भराड़ी के तहत सभी अनुभागों में भराड़ी , हटवाड़ , पंतेहड़ा मरहाणा , बरोटा अनुभागों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी । उपमंडल भराड़ी के सहायक राजेश धीमान ने सहयोग की अपील अभियंता जनता की है ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad