नस्वाल में कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत शिमला हमीरपुर नेशनल हाइवे 103 पर नस्वाल में कार की टक्कर से एक में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई । दुर्घटना देर शाम करीब आठ बजे हुई । मृतक की पहचान 36 वर्षीय दिनेश कुमार गांव सुसनाल के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक शराब के नशे में था । आरोपी चालक के कार गलत दिशा में ले जाने से यह हादसा हुआ । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने बताया कि सुसनाल गांव का दिनेश
कुमार उर्फ सोनू स्कूटी पर सवार होकर शाम करीब 8 बजे सुसनाल से घुमारवीं की तरफ आ रहा था ।
नसवाल क्षेत्र के समीप सामने से आ रही कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी । कार चालक नशे में था । टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग तक खुल गए । आसपास के लोगों ने तत्काल स्कूटी चालक को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया । थाना प्रभारी रजनीश ने बताया कि कार चालक प्रथम दृष्टि से नशे में पाया गया है । कार चालक का मेडिकल करवाया गया है । इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है