प्रदेश पुलिस को 33 प्रोविशनर सब-इंस्पेक्टर और एक प्रोबेशनर डीएसपी मिल गया है। गुरुवार को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में नौवें दस्ते का दीक्षांत समारोह पुलिस मैदान में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में पीटीसी के प्रिंसीपल एवं उपमहानिरीक्षक विमल गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और प्रशिक्षुओं द्वारा आयोजित भव्य परेड की सलामी ली। पीटीसी के डीएसपी संजीव चौहान ने समारोह में आए अतिथियों व अभिभावकों को समारोह में आने के लिए धन्यवाद किया। पीटीसी के एसपी राजेश धर्मानी ने सभी पास आउट प्रशिक्षुओं को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षुओं के 15 माह के प्रशिक्षण को दो हिस्सो में बांटा गया है।
इस अवसर पर एसडीएम पालमपुर अमित गुलेरिया, डीएसपी पालमपुर गुरवचन सिंह, डीएसपी कुलदीप कुमार, पीटीसी डीएसपी रेनू शर्मा, डीएसपी संजीव चौहान, डीएसपी अमित ठाकुर, प्रोबेशनर आईपीएस शिवानी माहेला, इंस्पेक्टर सुशिल, विनोद शर्मा, प्रवीन राणा, सीडीआई नारायण सिंह चौहान, जगदीश चंद, एसआई प्रवीन कटोच, रमेश चंद, डीएएनएस कटोच, डिप्टी डीए अनिल अवस्थी, डा. नव भारत ठाकुर आदि कई पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। (एचडीएम)
इनका बढ़ा ओहदा
विभिन्न जिलों से प्रशिक्षण प्राप्त करने आए एक उपपुलिस अधीक्षक बेतार एवं तकनीकी सेवाएं और 33 उपनिरीक्षक प्रोबेशनर डीएसपी हिमांशु देव, प्रोबेशनर सब-इंस्पेक्टर सौरभ ठाकुर, गगनदीप सिंह, मुनीश, सुनील कुमार, योगेश कुमार, आदर्श बरयाल, प्रशांत राज, चेतन सिंह, सुनील कुमार, मनोज कुमार, खिला देवी, रजनी, मनोज कुमार, रजत, महेंद्र कुमार, प्रवीन कुमार, इशांत सेन, पंकज शर्मा, अंकुश शर्मा, अनूप कुमार, पंकज संधू, घनश्याम, संजीव कुमार, रोहित कुमार, संजय कुमार, कर्ण सिंह, शशांक चौहान, जयदेव सिंह, अंकुश ठाकुर, राजपाल सिंह, रविंद्र सिंह, रमन चौहान, शुभम शर्मा दो महिला प्रशिक्षु शामिल है।
इन्हें किया सम्मानित
मुख्यातिथि विमल गुप्ता ने इस प्रोबेशनर कोर्स में सब इंस्पेक्टर प्रोबेशनर जगदेव सिंह ठाकुर, इंडोर फस्र्ट ऑल राउंड बेस्ट, पीएसआई पंकज संधू ऑल राउंड व फायरिंग में प्रथम रहे। प्रोबेशनर डीएसपी हिमांशु देव, परेड कमांडर एपीएसआई मनोज कुमार सेकंड कमांड को समृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही पीटीसी के इंस्पेक्टर सुशील कुमार व सीडीआई नारायण सिंह चौहान को बेहतरीन प्रशिक्षण देने के लिए सम्मानित किया।
अभिभावकों ने बच्चों को लगाए स्टार
समारोह में मुख्यातिथि विमल गुप्ता एएसपी राजेश धर्माणी ने पीएसआई रविंदर सिंह को स्टार लगाए वहीं अभिभावकों ने भी अपने बच्चो के कंधो पर स्टार लगाकर सम्मानित किया।