मंगलवार को घुमारवीं में बनाए जाएंगे ई श्रम कार्ड
संजीव शामा,घुमारवीं।
मंगलवार 13 दिसंबर को घुमारवीं में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों के ई श्रम कार्ड बनाए जाएंगे। यह जानकारी श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक सुभाष शर्मा ने दी।
सुभाष शर्मा ने बताया कि श्रम विभाग की तरफ से घुमारवीं शहर के निजी होटल एम फ़ॉर यू तथा अस्पताल के नजदीक ये ईश्रम कार्ड बनाए जाने के लिए कैंप लगाया जा रहा है ।जिसमें लोग अपने श्रम कार्ड बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। सुभाष शर्मा ने बताया कि यह सारा कार्य जिला श्रम अधिकारी भावना की देखरेख में किया जा रहा है। उनके अनुसार यह कार्ड बनाने पर न सिर्फ कामगारों का 2 लाख रुपये तक का बीमा होगा बल्कि वह सरकार की अन्य सुविधाओं का भी श्रम कार्ड से फायदा उठा सकते हैं। क्योंकि आने वाले समय में राशन कार्ड ,आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं भी श्रम कार्ड से जोड़ी जाएंगी। जिसके फलस्वरूप श्रम विभाग शहर में कामगारों को केंद्र सरकार की इस योजना की जानकारी देने के साथ-साथ उनके श्रम कार्ड भी बनाने शुरू किए हैं।
श्रम निरीक्षक सुभाष शर्मा ने बताया कि असंगठित क्षेत्रों के वह 16 से 59 वर्ष तक के सभी लोग इस योजना का लाभ लेकर ही श्रम कार्ड बना सकते हैं जो इपीएफ ,ईएसआई आदि के दायरे में नहीं आते हैं। इसके अलावा वह सभी लोग जो इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरते हैं वह भी इस श्रम कार्ड को बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिक कार्ड बनवाने वाले हर व्यक्ति 2लाख रुपये का दुर्घटना बीमा होगा इसके अलावा यदि व्यक्ति में कोई अपंगता आ जाती है तो उसे भी एक लाख रुपये तक के बीमा की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए लोग अपने आधार कार्ड तथा बैंक की डिटेल जिसमें अकाउंट नंबर तथा बैंक का आईएफएससी कोड की डिटेल साथ लेकर आएं।
अधिकारी के अनुसार फिलहाल यह श्रम कार्ड 31 दिसंबर तक बनाए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि इसके अलावा लोग किसी भी लोक मित्र केंद्र में जा कर के अपना ही श्रम कार्ड बनवा सकते हैं जो कि लोगों के लिए बिल्कुल निशुल्क रहेगा तथा लोक मित्र केंद्र भी इसके लिए लोगों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं वसूल कर सकेंगे। इसी के फलस्वरूप आज विभाग की तरफ से यह जानकारी पूरे शहर में दी गई इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान हेमराज संख्यान भी उनके साथ मौजूद रहे तथा उन्होंने भी शहर के सभी दुकानदारों को ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया।