मंडी: रात को घर नहीं पहुंचा क्लर्क और सुबह घर के पास नाले में मिली लाश
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जंजैहली के साथ लगते बखलाड़ गांव के 45 वर्षीय पदम सिंह पुत्र स्व. उदय राम की लाश उसके घर के साथ लगते नाले से मिली है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पदम सिंह शिक्षा विभाग में बतौर कलर्क कार्यरत था. पदम सिंह कहीं गया हुआ था. रात को किसी परीचित ने उसे घर के पास वाली सड़क पर छोड़ा और चला गया. पदम सिंह सड़क से अपने घर के लिए तो गया लेकिन घर नहीं पहुंचा. सुबह उसका शव घर के साथ वाले नाले से बरामद हुआ. मृतक के चेहरे पर गंभीर घाव के निशान हैं.
पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर आकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने शव मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है.