बेरहमी से पीट डाला छात्र; टांगों पर रॉड से किया हमला
दाड़लाघाट। जिला सोलन के धुंधन क्षेत्र में स्कूली छात्रों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में धुंधन के निजी स्कूल के एक बच्चे को उसी के स्कूल के कुछ अन्य विद्यार्थियों सहित अन्य लडक़े बेरहमी से पीट रहे हैं
ये लडक़े न केवल उस पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं, बल्कि एक लडक़ा तो उसकी टांगों पर रॉड से हमला करते हुए दिखाई दे रहा है। इन लडक़ों की किस बात को लेकर कहासुनी हुई, इस पर तो फिलहाल पर्दा उठ नहीं पाया है, लेकिन जिस तरह से इस अकेले छात्र को पीटा गया है, उससे आजकल के बच्चों की मानसिक अवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।
वहीं छात्र के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दी है और उसके बाद मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है।