सत्ता संरक्षण एवं अधिकारियों से मिलीभगत के चलते डबल लेन सड़क निर्माता कंपनी ने किया आधा-अधूरा काम-राजेश धर्माणी
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने कंदरौर से लेकर हमीरपुर तक सड़क बनाने वाली कंपनी पर नियमों की कोताही बरतने का आरोप लगाया है। प्रेस को जारी वक्तव्य में धर्माणी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण कार्य में कंदरौर ब्रिज की मरम्मत करना, घुमारवीं शहर में सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनाना, पानी की निकासी के लिए नालियां बनाना इत्यादि कार्य सम्मिलित थे। परंतु वर्तमान सत्ता संरक्षण में इस सड़क के निर्माण में लगी कंपनी ने कंदरौर ब्रिज की मरम्मत का कार्य नहीं किया।
साथ ही फुटपाथ एवं नालियां बनाने में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया। धर्मानी ने साथ में यह आरोप लगाया कि कंपनी सत्तासीन नेताओं के दबाव में पिक एंड चूज के आधार पर डंगे लगा रही है। कहीं जगह जहां डंगे लगाने की जरूरत थी वहां डंगे नहीं लगाए एवं कुछ जगह चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए अनुचित तौर पर डंगे लगा दिए। यही हाल इन्होंने फुटपाथ बनाने में किया। धर्माणी ने सड़क निर्माण कंपनी एवं अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि सत्तासीन नेताओं के द्वारा बनाए गए दबाव को दरकिनार करते हुए नियमों के आधार पर निर्माण कार्य करें अन्यथा कांग्रेस सरकार बनने पर अनदेखी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।