रेप केस में संलिप्त आरोपी पुलिस कस्टडी से भागा, बरठी असप्ताल में मेडिकल करवाने लाया आरोपी फरार
बिलासपुर
रेप केस में संलिप्त एक युवक पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। नाबालिग से रेप केस करने के मामले में पाए गए आरोपी को बिलासपुर पुलिस झंडूता क्षेत्र के बरठी अस्पताल में बुधवार व वीरवार की मध्यरात्रि लाई थी। ऐसे में पुलिस को चकमा देकर यह आरोपी युवक वहां से भाग गया। पुलिस ने पूरी रात इस आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकर आरोपी अभी तक भी पकड़ा नही गया है। पुलिस प्रशाशन ने आरोपी युवक का फोटो सोशेल मीडिया सहित सभी थानों में भी भेज दिया है। ओर पंजाब हिमाचल में बिलासपुर की अंतिम सीमा स्वारघाट पर नाका लगाया हुआ है।
युवक आरोपी की पहचान मनोहर लाल उम्र 29 साल तहसील आमला जिला बदेली के रूप में हुई है। वही, उक्त युवक के खिलाफ 28 /11/ 2021 को मामला का दर्ज किया गया था। युवक पर आरोप है कि इसने नाबालिग लड़की के साथ रेप किया हुआ है। जिसके चकते पुलिस इसको मेडिकल करवाने के लिए लेकर आ रही थी। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का कहना है कि आरोपी युवक रात को भाग गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी युवक को पकड़ेगी, सभी थानों में जानकारी दे दी गई है।