हिमाचल पुलिस की हिरासत में राजोरी के कारोबारी की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
पैसों के लेनदेन को लेकर राजोरी के नौशेरा से कपड़ा कारोबारी को कुल्लू ले जा रही हिमाचल पुलिस की हिरासत में आरोपी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सांबा के सुपवाल में पुलिस कपड़ा कारोबारी के साथ ढाबे पर खाना खाने रुकी थी। इसी दौरान आरोपी ने किसी पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सांबा के अतिरिक्त जिला उपायुक्त सूरम चंद शर्मा ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राज कुमार निवासी सेरी, तहसील नौशेरा राजोरी कपड़े का कारोबारी था। पैसों को लेनदेन को लेकर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी सिलसिले में कुल्लू पुलिस थाने के एएसआई की अध्यक्षता में टीम नौशेरा से कपड़ा कारोबारी को पकड़कर साथ ले जा रही थी।
मंगलवार को सांबा जिला के सुपवाल क्षेत्र में पुलिस टीम एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुकी। बताया जा रहा है कि इसी बीच मौका पाकर राज कुमार ने अपनी जेब से कोई जहरीला पदार्थ निकाल निगल लिया। सांबा के मानसर मोड़ पर उसकी हालत बिगडने लगी। पुलिस उसे फौरन जिला आस्पताल ले आई जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जम्मू लाया गया, लेकिन यहां उसने दम तोड़ दिया। एडीसी सांबा ने एसीआर सांबा को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है