बुजुर्ग ने फिल्मी अंदाज में मंदिर से की चोरी, जाते-जाते सारे फिंगर प्रिंट भी कर गया साफ
Type Here to Get Search Results !

बुजुर्ग ने फिल्मी अंदाज में मंदिर से की चोरी, जाते-जाते सारे फिंगर प्रिंट भी कर गया साफ

Views


बुजुर्ग ने फिल्मी अंदाज में मंदिर से की चोरी, जाते-जाते सारे फिंगर प्रिंट भी कर गया साफ 

हमीरपुर : एक नहीं, दो नहीं बल्कि 16 बार उसने गल्ले में हाथ डाला। हर बार उसने जितना अधिक हो सकता था उतना अधिक कैश गल्ले से निकाला। फिर सारा कैश एक जगइ इकठ्ठा किया और फिर वहां से चला गया। वो जो कुछ कर रहा था वो वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहा था। यहां हम किसी दुकान पर बैठे व्यापारी की बात नहीं कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं एक अधेड़ चोर की जो कि हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल की वाहनवीं पंचायत के भरठवान गांव स्थित शिव-शनि मंदिर में चोरी करने के लिए घुसा था। अधेड़ व्यक्ति रात करीब सवा 11 बजे मंदिर में घुसा व करीब 20 मिनट मंदिर परिसर में घूमता रहा। उसके बाद मंदिर में लगा गल्ला दानपेटी को तोड़ने में लग गया। गल्ला तोड़ने की आवाज बाहर ना जाए, इसके लिए उसने गल्ले के ताले पर कपड़ा भी बांधा और फिर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद वह ताला तोड़ने में कामयाब हो गया। गल्ला तोड़ने के बाद करीब 16 बार गल्ले से हाथ भर-भर के कैश निकाला और फिर मंदिर से चला गया।
चोर इतना शातिर था कि उसने जाने से पहले गल्ले व दरवाजे आदि जगहों से अपने फिंगर प्रिंट भी कपड़े से मिटा दिए थे। हालांकि उसकी ये सारी हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मंदिर में नवग्रह सहित करीब 21 देवी देवाओं की मूर्तियां मौजूद हैं। लोगों में इस मंदिर को लेकर विशेष आस्था है। मंदिर की देखरेख का जिम्मा अटल युवक मण्डल भरठवाण कर रहा था। युवक मंडल प्रधान अच्युत शर्मा का कहना है कि उन्हें अगले दिन सुबह चोरी की घटना का पता चला, तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत जाहू पुलिस चौकी को दे दी थी, पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करके सीसीटीवी की फुटेज अपने साथ ले गई है, लेकिन आज तक चोर हाथ नहीं लग पाया है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad