हिमाचल में होगी GADAR-2 की शूटिंग, हैरिटेज गांव गरली परागपुर आएंगे सन्नी देयोल!
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल में होगी GADAR-2 की शूटिंग, हैरिटेज गांव गरली परागपुर आएंगे सन्नी देयोल!

Views

Gadar-2 Movie Shooting in Paragpur Garli: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का परागपुर गरली गांव 300 साल पुराना है. यहां पर अब भी पुरानी हवेलियां मौजूद हैं. इस गांव को हैरिटेज गांव का दर्जा दिया गया है. यहां पर कई फिल्मों और शो की शूटिंग होती रहती है. अब गदर-2 (Gadar-2 Movie)फ़िल्म की शूटिंग के लिए डायरेक्टर रैकी कर गए हैं और एक्टर सन्नी देओल परागपुर शूटिंग के लिए आएंगे.

देहरा (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले के हैरिटेज गांव परागपुर गरली में सन्नी देयोल की मूवी गरद-2 की शटिंग होगी. यह जानकारी हिमाचल (Himachal Pradesh) के उद्योग मंत्री ने दी है. नेशनल प्रेस डे पर उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि धरोहर गांव गरली-परागपुर में फ़िल्म सिटी बनाने पर सरकार विचार कर रही है.
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad