घुमारवींः व्यक्ति के घर से बरामद हुए सरकारी सीमेंट के 76 बैग, व्यक्ति और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस उपाधीक्षक राज्य सर्तकता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यरो बिलासपुर संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर विवेक कुमार निवासी बकरोआ तहसील घुमारवीं के घर पर रेड डाली गई। रेड के दौरान उनके घर से 76 बैग सरकारी सीमेंट के पाए गए जिसमें से 2 बैग खुले हुए पाए गए जिसमें से 1 आधा भरा सरकारी सीमेंट बैग बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि विवेक कुमार के द्वारा अपने घर पर सरकारी सीमेंट रखना तथा इसका इस्तेमाल करते हुए पाया गया। पुलिस ने सरकारी सीमेंट बैगों पर कब्जा लिया तथा विवेक कुमार व सरकारी ठेकेदार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।