कद देख कर ब्यानबाजी करें एबीवीपी के स्वयंभू नेता
जन जागरण अभियान के दौरान कांग्रेस नेताओं के बयान पर टिप्पणी करने वाले एबीबीपी के स्वयंभू नेता पहले अपनी कद का ध्यान रखें ।छात्र नेता यह बात प्रेस को जारी बयान में प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता ने कही कि सुर्खियों बटोरने के लिए अनाप शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं ,जो धरातल पर नजर नहीं आ रही है ।
मेहता ने कहा कि मौजूदा समय में पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने जन जागरण अभियान चला रखा है जिसके अंतर्गत प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में इस जन जागरण अभियान मैं वहां की जनता जोरदार भागीदारी सुनिश्चित कर रही है जिसके चलते स्थानीय जनता को केंद्र में भाजपा और प्रदेश के जय राम की डबल इंजन सरकारों की पोल खोली जा रही है ,उसकी ख्याती को देखकर यह छात्र नेता दावा कर रहा हैं कि केंद्र सरकार के द्वारा 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए व आत्मनिर्भर भारत अभियान का एक हिस्सा था,पर व जमीनी स्तर पर कहीं भी नजर नहीं आ रहा है ।कोरोना के समय में करोड़ों युवा अपनी नौकरी से हाथ थो बैठे हैं उन्हें वह नजर नहीं आ रहे हैं और हिमाचल प्रदेश की सरकार मे चहेतों को नौकरीयां बांटी जा रही हैं जो बाहरी राज्य से सबंध रखते हैं उनपर मौन व्रत कर बैठ जाते हैं ।
मेहता ने कहा युवा नेता सच्चाई का सामाना करने के लिए जिगर चाहिए होता है जो जुमलों की बरसात करते उनमें खुद ही भीग जाते हैं उन्हें कहां आम जनता नजर आती हैं । जबकि जमीनी हकीकत यह है कि इस आर्थिक पैकेज का किसी भी व्यक्ति तक एक पैसे का भी कोई लाभ नहीं पहुंचा है । मौजूदा समय में स्थानीय व्यापारी करोड़ों के कर्जे में डूब चुके हैं बैंकों में भी जिन लोगों ने लोन ले रखा था उन्हें किसी भी तरह की कोई भी आर्थिक मदद नहीं दी गई तथा प्रदेश सरकार की निजी बस ऑपरेटरों को दी जाने वाली दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी सपने दिखाने जैसी है और आजतक किसी को मिली नहीं है ।