103.15 ग्राम चिट्टे व 5.800 किलोग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार
बिलासपुर : पुलिस थाना सदर के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 103.15 ग्राम चिट्टा व 5.800 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मादक पदार्थों को कब्जे में लेकर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर की टीम प्रभारी की अगुवाई मेें एनएच चंडीगढ़-मनाली पर जबली के पास गश्त कर रही थी।
उसी दौरान दिल्ली से आ रही एक बस से 30 वर्षीय युवक पुलिस को चकमा देने के लिए उतरा और वहां से पैदल आगे की ओर निकलने लगा, लेकिन पुलिस ने जब युवक से कड़ी पूछताछ कर उसकी तलाशी ली तो उससे 103.15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवक इस चिट्टे को दिल्ली से ला रहा था, जिसे पुलिस ने धर दबोचा है। वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने एनएच चंडीगढ़-मनाली पर होटल लेक व्यू के पास एक टाटा सूमो चालक से 5.800 किलोग्राम चरस बरामद की है। एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।