इकाई का बैनर फाड़े जाने पर एनएसयूआई ने प्रचार्या को सौंपा ज्ञापन
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज
एनएसयूआई इकाई घुमारवीं कॉलेज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान इकाई के बैनर फाडे जाने पर प्रचार्या को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई घुमारवीं के कैंपस अध्यक्ष गौरीशंकर की अध्यक्षता में कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो.राम कृष्णा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें एनएसयूआई घुमारवीं ने मांग की है कि ऐसे छात्रों को चिन्हित करें और कैंपस में जो सीसीटीवी के माध्यम से ऐसे छात्रों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए। ताकि भविष्य में आगे से कोई ऐसा कार्य न करें और एनएसयूआई ने कॉलेज प्रबंधक से मांग की है कि अगर आगे से कोई ऐसा कार्य होता है तो एनएसयूआई इसका कड़ा विरोध करेगी।
कैंपस अध्यक्ष गौरी शंकर ने बताया कि हाल ही में प्रदेश में हुए उपचुनावओं की हार को बर्दाश्त नही कर पा रहे हैं और बौखला कर ऐसे काम जर रहे हैं ये शर्मनाक कार्य इनकी बिचारधारा को दर्शाते हैं। महाविद्यालय प्रशासन से एनएसयूआई मांग करती है कि जल्द से जल्द इसकी जांच की जाए ।
अगर इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर कैंपस अध्यक्ष गौरीशंकर, उपाध्यक्ष सुशील , निखिल सिंह, रोहित, अमन, अर्जुन शर्मा, नसीम खान आदि उपस्थित थे।