भराड़ी - सड़क निर्माण पर उड़ रही धूल , स्थानीय लोग कर रहे पानी का छिड़काव - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - सड़क निर्माण पर उड़ रही धूल , स्थानीय लोग कर रहे पानी का छिड़काव - क़हलूर न्यूज़

Views
सड़क निर्माण पर उड़ रही धूल , स्थानीय लोग कर रहे पानी का छिड़काव

भराड़ी -क़हलूर न्यूज़

दधोल-भराड़ी सड़क मार्ग नवीनीकरण के चलते स्थानीय बाजार के लोग धूल उडऩे से परेशानी झेल रहे हैं।  ठीक से पानी का छिड़काव नहीं होने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर उड़ रही धूल के चलते यातायात करना परेशानी बना है। गाड़ियों के लगातार आवागमन से सड़क पर धूल उड़ने से सामने कुछ दिखाई नहीं पड़ता है। जिसके चलते हादसे भी होते रहते हैं। लेकिन राहगीरों की परेशानी से विभाग और प्रशासन पूरी तरह बेखबर हैं। इसको लेकर पहले भी कई बार लोगों ने शिकायत की है, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हो पा रही है। 
बता दें कि नियमित रूप से पानी का छिड़काव नहीं होने से दधोल  से लेकर लदरौर तक राहगीरों को काफी परेशानी होती है। सड़क किनारे स्थित बाजारों में दिनभर वाहनों की आवाजाही से उड़ती धूल से राहगीर के साथ-साथ बाजार के दुकानदार भी परेशान हो चुके हैं। साथ ही बा•ार आने-जाने वाले लोगों को भी उड़ रही धूल से खासी परेशानी हो रही है। बचाव के लिए राहगीर मुंह ढककर चलने को मजबूर है। हालत यह है कि पूरे दिन धूल उड़ती रहती है। लेकिन पानी का छिड़काव सिर्फ खानापूर्ति के लिए किया जाता है। । क्षेत्र के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि एक भी दिन पानी छिड़काव का कार्य ठीक से नहीं किया जाता है। 

दुकानदारों को दोहरी मार

भराड़ी , बाड़ा दा घाट  और भटेड  में सड़क किनारे की दुकानदारों के लिए धूल से दोहरी मार पड़ रही है। कपड़े, मिठाई, इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य दुकानें हैं तो सब्जी और फल के ठेले भी लगते हैं। लगातार धूल उडऩे से दुकानों में पड़ा सामान मिट्टी से पट जाता है। 

दुकानदारों ने बताया कि धूल के कारण दुकानों में रखे सामन खराब हो रहे हैं। ग्राहक धूल चढ़े सामान नहीं खरीद रहे है। ग्राहकों को ज़्यादा देर दुकान पर खड़े नहीं हो पाते है। वाहन निकलते समय काफी मात्रा में धूल उड़ती है। जिसके चलते ग्राहक वापस लौट जाता है।

दुकानदार सड़क पर  दिन में तीन बार पानी का छिड़काव कर रहे  परंतु यातायात अधिक होने से  वो भी थोड़ी देर ही  राहत दे पा रही है ।

दुकानों में लगे हैं प्लास्टिक

हाइवे पर उड़ती धूल से बचने के लिए कई दुकानदारों ने अपने दुकान को प्लास्टिक लगा कर घेर दिया है। ताकि धूल अंदर ना घूस सके और वे सभी सुरक्षित रहे।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad