डंगार में प्रवासी मजदूर ने किया जहरीली वस्तु का सेवन, अस्पताल में तोड़ा दम
भराड़ी थाना क्षेत्र में डंगार में एक प्रवासी व्यक्ति की जहर खाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव डंगार में एक प्रवासी व्यक्ति रहता था तथा मजूदरी का काम करता था। सोमवार को उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे हमीरपुर अस्पताल लेकर गए जहां उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कांगड़ा अस्पताल रैफर कर दिया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार पुत्र नंदन कुमार निवासी लुहार तहसील बिडोल जिला दरभंगा बिहार के रूप में हुई है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।