जिला बिलासपुर में 9 नवम्बर को कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे- क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

जिला बिलासपुर में 9 नवम्बर को कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे- क़हलूर न्यूज़

Views

जिला बिलासपुर में 9 नवम्बर को कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे

बिलासपुर 8 नवम्बर:- रजनीश धीमान

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 9 नवम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।

उन्होंने बताया कि जिला में 9 नवम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्साल्य घवाडल प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र स्वारघाट, स्वाहन, बैहल, टोबा, सलोआ, तरसुह, आयुर्वेदिक स्वस्थ्य केन्द्र जगातखाना, माकड़ी उप स्वस्थ्य केन्द्र लखनु, दबट, मझारी, लैहडी, मलेटा, नकराणा, मंडयाली, बचत भवन घुमारवीं सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र भराडी, कुटेडा, हरलोग, हटवाड प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र सुशनाल, बप्याड, उप स्वस्थ्य केन्द्र टकरेडा, परनाल, कोट, कोठी, महरान, लदा, नशवाल, लेठावी, सलाहों, ननावा, पन्तेहडा, बधाघाट, पंध्याण, मल्यावर, दबला, नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पंजगाई प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र भडैतर, भजुन, मलोखर, राजपुरा, बागी सुगल, मंडी मनवा, नम्होल, छडोल उप स्वस्थ्य केन्द्र भोली, बाडणु, टेपरा, सोरी, कोठीपुरा, जमथल, मन्नार, एसीसी बरमाणा, बीटीडीएस बरमाणा, धारटाटोह, बामटा, कुड्डी, लुहनु कनैता, तरेड, चांदपुर-1, सलनु, निचली भटेड, आयुर्वैदिक स्वस्थ्य केन्द्र कन्दरौर, सकरोहा, सोलधा, बैरी ग्राम पंचायत बंदला, मैथी, आंगनबाड़ी परनाली में लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त नागरिक चिकित्साल्य बरठी सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र झन्डूत्ता, तलाई प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र गेहडवीं, पनौल, ऋषिकेश, मरोतन, भेडी, कलोल, उप स्वस्थ्य केन्द्र डहाड़, सुन्हनी, बलोह, दशलेहडा, गुगा गेहडवीं, पेहडवी, मुड्खर, धनी, भड़ोली कलां, आयुर्वेदिक स्वस्थ्य केन्द्र औहर ग्राम पंचायत बैहना ब्रह्मणा में टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गए हैं एम्स बिलासपुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में 10 बजे से 3 बजे तक तथा क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 2 बजे से 7 बजे तक कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad