9 व 10 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
बिलासपुर 8 नवम्बर:-(रजनीश धीमान)
सहायक अभियंता विनोद गुप्ता ने बताया कि 2 नवम्बर को 33 के.वी. लाईन की तारे बदलने हेतु वर्कशाॅप के साथ लगते निहाल गांव तथा उसके साथ लगते स्थानों पर 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अधिशाषी अभियंता शमशेर सिंह ठाकुर ने बताया कि लाइन की तारे बदलने के कारण 4 पोल बिनोला से पंचवटी 11 के.वी. स्पर फीडर के सिहडा, काहबी, सुंगल, अपरनोगर, धरेडा, मलाहघाट, जंगल शुंगल, कुहाग व आसपास के क्षेत्र में 9 नवम्बर को तथा पंचवटी से एचआरटीसी वर्कशाॅप में अपर सुंगल व आसपास के क्षेत्र में 10 नवम्बर को 9 बजे से 5ः30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम व परिस्थिति के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है।
.0.