भदरोग (देलग) में गहने के साथ नकदी ले उड़े चोर
घुमारवीं- क़हलूर न्यूज़
शिकायतकर्ता का कहना है कि रात के समय जब वह उठा तो उसके कमरे का दरवाजा बाहर से लॉक किया हुआ था। इस पर उसने अपनी माता व भाई को आवाजें लगाईं। माता व भाई ने बताया कि उनका दरवाजा भी बाहर से बंद है। इस पर शिकायतकर्ता ने अपने पड़ोसी को फोन किया। यह व्यक्ति किसी तरह अंदर पहुंचा तो देखा कि रविंदर धीमान का दरवाजा बाहर से बंद किया हुआ था।
पड़ोसी ने बाहर से लगी कुंडियों को खोला। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि उसने एक कमरे का ताला टूटा हुआ पाया। लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। इसी दौरान एक महिला ने अचानक दरवाजा खोला और मौका से फरार हो गई। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि चोर उनके घर से कुछ गहने, नगद धनराशि तथा एक मोबाइल फोन चुरा कर ले गए हैं। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।