दाबला में व्यक्ति ने की आत्महत्या
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले गांव दाबला में एक व्यक्ति में बीती रात आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बसंत कुमार पुत्र बद्री बताई जा रही है। इस घटना की सूचना पुलिस थाना घुमारवीं को दी गई। पुलिस की एक टीम सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंची।
जहां पर पुलिस ने परिजनों के बयान कलम बंद किए। पुलिस को दिए बयान में कहा गया है कि बसंत कुमार ने बीती रात घर पर खाना खाया। उसके उपरांत उसने पशुओं को घास डाला। उसके बाद वह अपने कमरे में आ गया और अपने बच्चों तथा रिश्तेदारों से फोन पर बात करने लगा।
इसी दौरान बसंत कुमार अपने कमरे से बाहर निकला और दरवाजे को बाहर से कुंडी लगा दी। इसी बीच बसंत कुमार की पत्नी ने अपने पड़ोसी को फोन कर बुलाया। तो देखा कि बसंत कुमार ने सीढ़ियों की रेलिंग के साथ दुपट्टा बांध कर आत्महत्या कर ली थी। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।