करवाचौथ से एक दिन पहले उजड़ गया सुहाग, नंगल में ऊना के कार सवार को टिप्पर ने कुचला - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

करवाचौथ से एक दिन पहले उजड़ गया सुहाग, नंगल में ऊना के कार सवार को टिप्पर ने कुचला - क़हलूर न्यूज़

Views


नंगल। श्रीआंनदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर स्थित गांव जांदला के निकट एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक पड़ोसी जिला ऊना के मलाहत का रहने वाला था, जो ऊना में सैनिक कैंटीन में नौकरी करता था और सौलन जा रह था। सबसे दुखद बात यह रही कि मृतक की शादी कुछ दिनों पहले ही हुई थी।

जानकारी के अनुसार लखविंद्र सिंह अपने भतीजे संजीव निवासी गांव मलाहत जिला ऊना किसी काम से हिमाचल के सोलन में अपनी मारूति कार में सवार हो कर जा रहे थे कि गांव जांदला के निकट पंहुचने पर उनकी कार की हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर हो गई और इसी दौरान पीछे से आ रहे एक टिप्पर ने कार को बूरी तरह कुचल दिया।

हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार संजीव कुमार नामक युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल नंगल पंहुचाया गया। यहां संजीव कुमार की गंभीर हालात को देखते हुए प्राथिमक उपचार के उपरांत पीजीआई रैफर कर दिया। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखचे उड़ गए और कार के चालक लखविंद्र व संजीव को कार के दरवाजों को तोड़ कर बाहर निकाला गया।

सिवल अस्पताल के एसएमओ डा. नरेश कुमार ने बताया कि लखविंद्र सिंह जब अस्पताल पंहुचा, तब उसकी मौत हो चुकी थी, लेकिन कार में सवार दूसरे युवक की हालात काफी गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार देने के उपरांत पीजीआई रैफर कर दिया।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad