20 से 22 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
बिलासपुर 19 अक्तूबर - क़हलूर न्यूज़
सहायक अधिशासी अभियंता विद्युत शमशेर ठाकुर ने बताया कि बिनौला 4 पोल से पंचबटी 11 के0वी0 फीडर दिनांक 20 अक्तूबर से 22 अक्तूबर को धरेह, अपरनोग, सुंगल, सिहडा, कावी, म्लाहघट, कुहाग और उसके साथ लगते स्थानों पर 33 के0वी0 एचटी लाइन की तारे बदलने हेतु प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।