हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने की सौ फीसदी लक्ष्य को पूरा करने की उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल वैक्सीन संवाद। आयोजित- क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने की सौ फीसदी लक्ष्य को पूरा करने की उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल वैक्सीन संवाद। आयोजित- क़हलूर न्यूज़

Views


हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने की सौ फीसदी लक्ष्य को पूरा करने की उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल वैक्सीन संवाद। आयोजित।

बचत भवन घुमारवीं में एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण'

घुमारवीं/ रजनीश धीमान

हिमाचल प्रदेश में पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने की सौ फीसदी लक्ष्य को पूरा करने की  उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल वैक्सीन संवाद आयोजित कार्यक्रम मे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ बचत भवन घुमारवीं में  एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण' देखा।

 बताते चलें कि कोरोना की जंग से लड़ते हुए हिमाचल प्रदेश में 100 प्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली डोज देने का लक्ष्य प्राप्त करने के उपलक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश के कोरोना वारियर्स सहित स्थानीय लोगों से संवाद कार्यक्रम आयोजन रखा गया था जिसमें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद में जुड़े  सभी लोगों से वैक्सीनेशन के दौरान मिले तजुर्बे की जानकारी ली. वहीं इस संवाद कार्यक्रम को लेकर बिलासपुर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 08 विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के जरिए स्थानीय लोगों व कोरोना वारियर्स को सीधा प्रसारण दिखाया गया. 

 इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग ने भी बचत भवन घुमारवी में पीएम संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और प्रदेश की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. वहीं कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए चलाए गए टिकाकरण अभियान के तहत एक रिकॉर्ड समय में 100 फीसदी पहली डोज का लक्ष्य प्राप्त करना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वंय प्रदेश की जनता को बधाई देना किसी सौभाग्य से कम नहीं है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश की गयी अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए नम्बर माह तक 100 प्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दिए जाने की पूरी पूरी उम्मीद जताई है. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताते उनका धन्यवाद किया की उन्होंने पूरी ताकत तथा तत्परता के साथ प्रदेश में इस वैक्सीनेशन के कार्य को पूरा करवाया।

 इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के उन सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इस कठिन समय में प्रदेश के सभी दूरदराज तथा दुर्गम क्षेत्रों में पैदल तथा साइकिल पर चलकर  इस काम को पूरा किया तथा साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का भी इस वैक्सीनेशन कार्य को रिकॉर्ड समय में पूरा करने के लिए धन्यवाद जताया ।इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि नवंबर माह तक वैक्सीनेशन की दूसरी डोज को भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गई है ताकि कोई भी नुकसान ना झेलना पड़े।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad