मतदान केन्द्रों के युक्तीकरण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित
बिलासपुर 6 सितम्बर - रजनीश धीमान
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों का युक्तीकरण किया जा रहा है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त तोरुल रवीश ने इस सम्बन्ध में विभिन्न राजनैतिक दलों के बिलासपुर जिला के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। .
उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मतदान केन्द्रों के युक्तीकरण के लिए सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार मतदान केन्द्रों का युक्तीकरण व समायोजन किया जा रहा है।.
उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झण्डूता के मतदान केन्द्र बडगांव, नघयार-1, झबोला-3, घराण-2, घण्डीर, गुजरेहडा, मलारी, बडगांव-2, गेहड़वीं, मलहोट, घराण, बरसन्ड का युक्तीकरण किया जाएगा।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के मतदान केन्द्र हटवाड़-3, हटवाड़-4, बम्म-1, बम्म-2, लैहडी सरेल-2, लौहट, भपराल-1, भपराल-2, भदरोग-1, भदरोग-2, दधोल खुर्द, दधोल कलां, दख्यूत निचली, सन्डयार-1, सन्डयार-2, घुमारवीं-1, पन्याला, अवारी खलीण-1 का युक्तीकरण किया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र सदर के मतदान केन्द्र जबलयाना, रोहिण-2 का युक्तीकरण भी प्रस्तावित है। विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी के मतदान केन्द्र सायर, गसौड-1, गसौड-2, कुटैहला, मन्झेड, भारसडा, टरवाड तथा मतदान केन्द्र मियोठ का युक्तीकरण व समायोजन किया जाएगा।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आशीश ढिल्लों, कांग्रेस के सरपाल सिंह ठाकुर, सीपीआई के सुशील कुमार, तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चैहान, नायब तहसीलदार निर्वाचन राजेश कौंडल सहित अन्य निर्वाचन अधिकारियों ने भी भाग लिया।