खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री का प्रवास कार्यक्रम
बिलासपुर 2 सितम्बर - (रजनीश धीमान)
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग 4 सितम्बर को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। 5 सितम्बर को 11 बजे पन्याला, 12 बजे दलोह (बल्ह), 1 बजे जुनाला, 2 बजे पपलाह, 3 बजे खुंगन तथा 4 बजे प्लास्ला में आमजन की समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।.
मंत्री राजिन्द्र गर्ग 6 सितम्बर को 10ः30 बजे बचत भवन घुमारवीं में टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे, 2 बजे बचत भवन बिलासपुर में जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा 4 बजे गुग्गा मंदिर के पास पनोह में जन समस्याएं सुनेंगे।
राजिन्द्र गर्ग 7 सितम्बर को 11 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह घुमारवीं में रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।