स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में स्टार्टअप विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
घुमारवीं- रजनीश धीमान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में 'इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल' के सौजन्य से बीबीए तथा बीसीए विभाग के छात्रों के लिए स्टार्टअप विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें कहलूर बायोसाइंसेज के प्रबंध निदेशक डॉ. विकेश भाटिया ने रिसोर्स पर्सन के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काउंसिल के उपाध्यक्ष प्रो.सुरेश शर्मा ने रिसोर्स पर्सन का परिचय करवाते हुए इन व्यवसायिक कोर्सेज के लिए ऐसे व्याख्यान को समय की आवश्यकता बताया।
काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. नित्तम चंदेल ने स्टार्टअप के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए छात्रों को इसे अपनाने पर बल दिया उन्होंने कहा कि भविष्य में स्टार्टअप के माध्यम से छात्र व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन कर सकते हैं और सफल उद्यमी बन सकते हैं। महाविद्यालय प्राचार्य तथा एचईआईएस के निदेशक प्रो.रामकृष्ण ने जीवन कौशल के साथ व्यवसायिक कौशल पर केंद्रित करने का आह्वान किया।
अपने व्याख्यान में विकेश भाटिया ने इस विषय पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला उन्होंने इस विषय के कानूनी तथा वित्तीय पहलुओं पर भी विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। डॉ.भाटिया ने बताया कि स्टार्टअप के लिए एक आदर्श व्यवसायिक नियोजन का होना अति आवश्यक है।इस अवसर पर प्रो. अमरपाल सिंह, प्रो. नरेश शर्मा,प्रो. यथार्थ वैद्य, प्रो.नीलम शर्मा, प्रो.रजनी एवं प्रो.रोहित शर्मा उपस्थित थे। बीसीए तथा बीबीए विभाग के लगभग 70 विद्यार्थियों ने इस व्याख्यान में भाग लेकर अंत में रिसोर्स पर्सन से विभिन्न प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
प्रो.सुरेश शर्मा
महाविद्यालय प्रैस समिति
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं ज़िला बिलासपुर।