शिवा अकादमी के छात्र जेईई एडवांस के लिए चयनित
घुमारवीं(रजनीश धीमान )
शिवा अकादमी में अध्यनरत 11 छात्रों में से 4 से अधिक छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए उतीर्ण किया है। साथ ही एनआईटी में दाखिले हेतु अपनी दावेदारी भी मज़बूत कर दी है। सफलता प्राप्त करने वालों में असमनय, विनय, अंशुल, मुकुल इत्यादि छात्र हैं। इसके अतिरिक्त रिधी ने भी एचपीयू (यूआईटी) में बेहतरीन प्रदर्शन करके बीटेक ने अपनी दावेदारी पक्की कर दी है।
शिवा अकादमी के निदेशक ई0 पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि यह विद्यार्थियों और शिक्षकों का सामूहिक योगदान ही है। जिसके कारण ऐसी सफलता मिलती आ रही है। संस्थान के निदेशक छात्रों को इस उपलब्धि के लिए शाबाशी दी तथा अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि सफलताओं से यह सुनिश्चित हो जाता है कि शिवा अकादमी के छात्रा इस समय देश प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रर्दशन कर रहे हैं। निदेशक ने अभिभावकों एवं छात्रों को शीघ्र अति शीघ्र कोचिंग के लिए प्रवेश प्राप्त करने के लिए भी आमंत्रित किया है।