बिलासपुर 15 सितम्बर:- (रजनीश धीमान)
जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के प्रधानाचार्य अनुप सिंह ने बताया कि कक्षा नवीं में सत्र 2022-23 में रिक्त स्थानों के लिए चयन परीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो छात्र/छात्राएं किसी सरकारी, अर्ध सरकारी, मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2021-22 में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे है वे इस प्रवेश परीक्षा के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी 31 अक्तूबर तक विद्यालय की वैबसाइट ूूू www.navodaya.gov.in , www.
प्रधानाचार्य ने बताया किसी भी तरह की समस्या के लिए आवेदक व अविभावक विद्यालय के फोन नम्बर 01978-280342 तथा 94181-14501 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।
.0.