जीवन के वास्तविक अर्थों को समझें युवा- प्रो.सुरेश शर्मा
जीवन कौशल को अपने व्यवहार से सुदृढ़ करें
घुमारवीं । रजनीश धीमान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में रेड रिबन क्लब द्वारा "सकारात्मक व्यवहार के सुदृढ़ीकरण और जीवन कौशल को मजबूत करने के लिए हस्तक्षेप" विषय पर एक दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो.सुरेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आवश्यक है कि विद्यार्थी अपने व्यवहार के माध्यम से अपने जीवन कौशल में परिवर्तन लाकर जीवन के वास्तविक अर्थों को समझें। शिक्षा के साथ युवा अपने जीवन के मूल्यों को समझकर तथा निरंतर स्वयं को परिष्कृत करते रहें।
उन्होंने कहा कि ज्ञान के साथ प्रेम एवं आनंद का संचार मानवीय जीवन का परम उद्देश्य है और व्यक्ति को इस बारे में हमेशा सजग, सकारात्मक एवं संवेदनशील रहना चाहिए। महाविद्यालय रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ.जसवंत सिंह सैनी ने अपने संबोधन में जीवन कौशल एवं व्यवहार को सुदृढ़ करने के लिए युवाओं की भागीदारी पर बल दिया। उन्होंने रैड रिबन सैल की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियों ने विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ. महेंद्र कुमार ने प्राचार्य तथा मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. प्रवीण सांख्यान ने अपनी विशेष भूमिका निभाई। इस वर्चुअल कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, रेड रिबन क्लब के स्वयं सेवियों तथा सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।