प्रमुख व्यवसायी और समाज सेवी मदनलाल बांथरा का निधन , मंत्री सहित अन्य लोगों ने जताया शोक
21अगस्त भराड़ी ,रजनीश धीमान
उप तहसील भराड़ी के तहत व्यापार मंडल भराड़ी के पूर्व प्रधान मदनलाल बांथरा का स्वास्थ्य कुछ महीनों से ठीक ना होने की वजह से शनिवार को चंडीगढ़ में निधन हो गया । जिन का अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट में सैकड़ों नम आंखों के साथ किया गया । क्षेत्र में लाला मदनलाल बांथरा जाने-माने व्यक्तित्व के मालिक थे व बहुत ही उदार और हंसमुख व्यक्ति थे ।
करीब 2 महीने पहले उनकी धर्मपत्नी का देहांत हो चुका है । लेकिन अपनी बीमारी के चलते उनका शनिवार को चंडीगढ़ में देहांत हो गया । क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी । इस अंतिम यात्रा में भराड़ी क्षेत्र के लोगों व भाई बंधवों ने भाग लिया ।
जिनमें खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग , पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमीं चंद सोनी ,बीडीसी सदस्य चमन लाल शर्मा ,पूर्व बीडीसी अध्यक्ष दिनेश शर्मा , पंचायत प्रधान प्यारे लाल शर्मा , उपप्रधान संजीव चौधरी , पूर्व प्रधान हेमराज ठाकुर , पूर्व उप प्रधान तिलक राज धीमान,दुनी चंद , सतीश सहगल , देशराज धीमान , अजय शर्मा , रमेश भाटिया , ख्यालीराम शर्मा , प्रेम सागर , हेमराज बांथरा ,मदन लाल शर्मा, पवन महाजन , रमेश कुमार , जगदेव ठाकुर , रवि शर्मा , प्रेमलाल , अमरनाथ , पंकज कौड़ा , सुखदेव महाजन , सुभाष कौशल , विकास , सोनू सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग अंतिम यात्रा में शामिल रहे ।