भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स वेलफेयर की बैठक कल - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स वेलफेयर की बैठक कल - क़हलूर न्यूज़

Views

भराड़ी ( रजनीश धीमान)

भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स वेलफेयर समिति भराडी की बैठक दस जुलाई को 11 बजे समिति के आफिस बाड़ा दा घाट में आयोजित की जाएगी । यह जानकारी समिति के महासचिव जेके शर्मा ने दी । उन्होंने बताया कि यह बैठक समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी । 

उन्होंने बताया कि कर्फ्य के बाद कोई भी बैठक न होने पर इस बैठक में सभी समिति के गणमान्य पदाधिकारी व सदस्य बढ़ - चढ़कर भाग लें , ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके । उन्होंने बताया कि समिति क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है तथा समिति के सभी सदस्य बढ़ - चढ़कर इस बैठक में भाग लें ।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad