पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन पर घुमारवीं में शोक की लहर
घुमारवीं( रजनीश धीमान )
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन की खबर सुनकर घुमारवीं में शोक की लहर दौड़ गई। घुमारवीं नगर परिषद के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया तथा मौन रख कर श्रधांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी ने कहा जो क्षति वीरभद्र सिंह के जाने से हुई उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। आज हिमाचल के लोगों ने एक ऐसे व्यक्तित्व को खो दिया जो हमेशा हिमाचल के लोगों के बारे में सोचता था। घुमारवीं क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य हुए हैं उनमें राजा साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शोक सभा में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता, नगर परिषद के चेयरमैन रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, रवि ठाकुर, धर्म पाल ठाकुर, मस्त राम, नंद लाल, अमीं चंद सोनी, कृष्ण लाल बरूर, दया राम, गीता महाजन, राकेश कुमार, कपिल शर्मा, सुरजीत ठाकुर, राजेंदर भारद्वाज, सुरेंद्र कुमार, अमरावती मोहिला, प्रकाश महाजन, रजनीश मेहता, राजीव शर्मा, विक्रम ठाकुर, पवन बरूर, निशा शर्मा, मनोहर लाल, सचिन चंदेल, श्याम लाल, करतार चौधरी, जगदेव ठाकुर, काली दास, रजनीश मेहता, आशीष शर्मा गनी मुहम्मद व विनोद चंदेल आदि उपस्थित रहे।
