पौधरोपण व संरक्षण कार्यक्रम के तहत कोटला में किया पौधरोपण
घुमारवीं ( कुंदन रत्न)
घुमारवीं की संस्कार संस्था ने पौधरोपण व संरक्षण कार्यक्रम के तहत कोटला गांव में पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में बीडीसी सदस्य सतीश ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम दो से तीन पौधे लगाने चाहिए। जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ व सुंदर बनेगा। सतीश ठाकुर ने संस्था द्वारा चलाये जाने वाले निशुल्क कोचिंग कक्षाएं व निर्धन बीमार लोगों की मदद कार्यक्रमो की सराहना की। संस्था के अध्यक्ष अमृत लाल कतना ने बताया कि संस्था पिछले 8 वर्षों से पौधा रोपण कर रही है।
इस वर्ष भी संस्था द्वारा औषधीय पौधे लगाकर और आवारा पशुओं से पौधों को बचाने के लिये ट्री गार्ड (किरडू)भी लगाए गए।संस्था द्वारा खैर, अर्जुन, साजन, सिल्वर रॉक, जामुन, पीपल आदि पौधे लगाए गए। इस बार पौधरोपण और संरक्षण' कार्यक्रम के अंतर्गत कोटला गांव में पौधरोपण किया गया और साल भर इनकी देखरेख भी संस्था द्वारा की जायेगी। संस्था के उपाध्यक्ष संदीप धर्माणी ने बताया कि पौधरोपण व संरक्षण कार्यक्रम के तहत आज तक जिन जिन गांवों में पौधा रोपण किया गया है उन सभी स्थानों पर पौधों की देख करने के साथ साथ उन स्थानों पर नए पौधे भी लगाए जाए।
इस अवसर पर स्थानीय पट्टा पंचायत के उपप्रधान मनोज कुमार भंडारी, पूर्व प्रधान दीनानाथ, रामदास, प्रदीप कुमार, रगुवीर, पवन, सरिता, शकुंतला देवी, कांता देवी, विशनदास, ओमप्रकाश, सदाराम , जोगिन्दर, ज्ञान चंद, विजय कुमार, बलदेव, प्रवीण, आदि उपस्तिथ रहे।
पौधरोपण करने के साथ लगाए गए पौधों की देखभाल करना अति आवश्यक है। इसलिये संस्था द्वारा निर्णय लिया गया है कि संस्था द्वारा आजतक किये गए पौधरोपण स्थानों पर जाकर पुराने पौधा का संरक्षण करेगी और नए पौधे भी लगाएगी :- महेंद्र धर्माणी संस्थापक संस्कार सोसाइटी