घुमारवीं - क्रिकेट के जनून ने बनाया करोड़पति ,घुमारवीं पुलिस थाना के कॉन्स्टेबल सुनील ठाकुर ने क्रिकेट फेंटेसी लीग में जीते एक करोड़ 15 लाख - क़हलूर न्यूज
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं - क्रिकेट के जनून ने बनाया करोड़पति ,घुमारवीं पुलिस थाना के कॉन्स्टेबल सुनील ठाकुर ने क्रिकेट फेंटेसी लीग में जीते एक करोड़ 15 लाख - क़हलूर न्यूज

Views

घुमारवीं 24, जुलाई, मोनिका शामा

जिला बिलासपुर के घुमारवीं पुलिस थाना में कांस्टेबल के पद पर तैनात सुनील को क्रिकेट के जुनून ने रातों रात करोड़पति बना डाला। बेहद गरीब परिवार से संबंध रखने वाले गांव बेरी रजादियां के निवासी सुनील ठाकुर 2016 बैच के भर्ती कांस्टेबल है ।

बचपन से ही सुनील को क्रिकेट का जुनून था और इसी जुनून के चलते वह कई बार फेंटेसी लीग में अपनी टीम बनाकर मैच खेलते थे ।परंतु उन्हें नहीं पता था कि क्रिकेट का यही जुनून उन्हें 1 दिन करोड़पति बना देगा। शुक्रवार को हुए इंडिया श्रीलंका तीसरे एक दिवसीय मैच के दौरान उन्होंने फंतासी लीग में एक करोड 15 लाख रुपए का इनाम जीता।

 4 घंटे में कोई साधारण सा व्यक्ति यदि करोड़पति बन जाए तो इन बातों पर किसी को विश्वास नहीं होगा और यही हाल सुनील का भी है कि उन्हें खुद विश्वास नहीं हो रहा है कि सच में कुछ ऐसा हुआ है ।दरअसल सुनील ठाकुर महज 4 घंटे में करोड़पति बन गए फंतासी लीग के ग्रैंड लीग में पहला पुरस्कार एक करोड़ था सुनील ठाकुर के अनुसार उन्होंने एक टीम बनाकर 2 कंटेस्ट में भाग लिया जिसमें उन्होंने एक कांटेक्ट में ₹49 लगाए तथा दूसरे में ₹35 लगाकर अपनी टीमें बनाई तथा फंतासी लीग में खेलना शुरू किया ।

लेकिन तब तक उन्हें नहीं पता था कि कि महज 4 घंटे में ही उनकी किस्मत पलट जाएगी इस मैच में लाखों क्रिकेट प्रेमियों ने दवा लगाया था लेकिन लाखों लोगों के बीच एक करोड रुपए चंद घंटों में जीतने का सपना तो शायद सुनील ने भी नहीं देखा था। 

साधारण परिवार से संबंध रखने वाले सुनील इस वक्त घुमारवीं पुलिस थाना में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं उनके अनुसार पूरा मैच देखने को तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपने मोबाइल पर नजर बनाए रखें जैसे ही उनका नाम पहले नंबर पर आया तो विश्वास नहीं हुआ कि उन्होंने एक करोड़ 15 लाख रूपया जीत लिया है। सुनील का कहना है कि वह इन पैसों को अपने तथा अपने परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खर्च करेंगे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad