5 जुलाई को विद्युत बाधित रहेगी- ई0 शमशेर सिंह ठाकुर
बिलासपुर 3 जुलाई -(रजनीश धीमान)
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-1 ई0 शमशेर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमण्डल-1 के अंतर्गत आने वाले अनुभाग घागस में 6 पोल बैरी से लेकर सरड तक टहनियों की कांट छांट व मुरम्मत के कार्य के चलते 11 के.वी. फीडर बैरी ठोरू के देओली, कंज्योटा, गांधी रोपा, सरड व आसपास के क्षेत्र में 5 जुलाई को प्रातः 9ः30 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम व परिस्थिति के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
