*बढ़ती महंगाई के खिलाफ NSUI बिलासपुर ने किया प्रदर्शन*
*पेट्रोल डीजल की कीमतों का महामारी मे लगातार बढ़ना दुर्भाग्यपूर्ण - अभिषेक*
मोनिका । घुमारवीं
देश मे लगातार बढ़ रही महंगाई व डीजल -पेट्रोल की कीमतों का लगातार बढ़ना जारी है जिसको NSUI बिलासपुर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया | NSUI बिलासपुर के जिला अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज की अध्यक्षता मे बिलासपुर NSUI ने केंद्र व राज्य सरकारों के खिलाफ SOP का पालन करते हुए प्रदर्शन किया | NSUI के पदाधिकारियों ने बताया की पिछले माह ही महज 21 दिनों मे 14 बार लगातार पैट्रोल की कीमतों को देश व प्रदेश मे बढ़ाया गया जो सब केन्द्र व प्रदेश सरकार की मिलीभगत के कारण हो रहा है |
अभिषेक ने बताया की जब किसी देश या प्रदेश मे चुनाव होते है तब कीमतों को स्थिर कर आम लोगो का बेवकूफ बनाया जाता, प्रदेश मे कोरोना कर्फ्यू के कारण अभी तो NSUI ने SOP's का पालन करते हुए प्रदर्शन किया लेकिन कीमतों को कम नही किया गया तो NSUI जल्दी सड़कों पर प्रदर्शन करेगी | इस मौके पर NSUI जिला अध्यक्ष के साथ कैंपस अध्यक्ष गौरी शंकर, अभिषेक धीमान ,साहिल मौजूद रहे|