कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध घुमारवीं में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन - Kehloor News
Type Here to Get Search Results !

कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध घुमारवीं में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन - Kehloor News

Views
.
कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध घुमारवीं में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन

मोनिका । घुमारवीं


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं ने ब्लॉक अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता की अध्यक्षता में घुमारवीं राजेंद्र फिलिंग स्टेशन के पास प्रदेश में बढ़ती महंगाई पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों को लेकर जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया और एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता ने कहा की आज आम लोगों का जीवन दूभर हो गया है। इस कमरतोड़ महंगाई से हिमाचल प्रदेश की जनता मैं त्राहि-त्राहि हो रही है। प्रदेश सरकार का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है एक ओर जहां दैनिक उपयोग की दालों के मूल्य आसमान छू रहे हैं वही आलू प्याज व सब्जियों के मूल्य बढ़ने से इनकी पहुंच आम आदमी से बाहर होती जा रही है 


सरकार का इस मूल्य वृद्धि पर कोई नियंत्रण नहीं है।मेहता ने कहा कि वर्ष 2014 में एलपीजी सिलेंडर ₹434 में उपलब्ध था 2021 में लगभग 900 रुपये का घरेलू सिलेंडर मिल रहा लोगों का जीना मुश्किल है। 2014 को पेट्रोल की कीमत 71 रूपये प्रति लीटर थी यह बढ़कर 93 रूपये हो चुकी है। इसी तरह से डीजल की कीमत आज 85 रूपये प्रति लीटर है केंद्र की भाजपा सरकार ने लोगों की थाली से दालें भी गायब कर दी है। यूपीए सरकार के समय 90 रूपये बिकने वाली अरहर और उड़द की दाल पहले जहां 200 रूपये विकी वहीं अब इसके दाम डेढ़ सौ से नीचे नहीं है। अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। सरसों का 1 लीटर तेल 220 को रुपये के. 
पार कर चुका है 

पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर व सरसों तेल के बढ़ते दामों से लोगों का घरेलू बजट भी पूरी तरह से बिगड़ता जा रहा है। आज इस महंगाई के दौर में लोगों का जीवन यापन बहुत कठिन होता जा रहा है। एक और जहां कोविड 19 ने आम लोगों के जीवन पर व्यापक असर डाला है वही बढ़ती महंगाई से लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा, राकेश कुमार, राजीव शर्मा,मनोहर शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस महसचिव रजनीश मेहता, अमित शर्मा, नितेश राणा, आशीष शर्मा, लवित चौहान, विकास गर्ग, विनोद चंदेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad