जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में झगड़ा, पुलिस थाना में क्रोस केस दर्ज
महिला ने पूर्व उप प्रधान पर लगाया मारपीट का आरोप
30 जून , घुमारवीं ( रजनीश धीमान)
पुलिस थाना घुमारवीं में एक मामले में दो पक्षों ने अलग-अलग अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि इसी मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी एक लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में एक महिला सावित्री देवी ने अपने ही पंचायत के एक पूर्व उप प्रधान पर मारपीट का आरोप लगाया है महिला ने अपने बयान में कहा कि आरोपी दीवानी अदालत से स्टे हो जाने के बावजूद विवादग्रस्त भूमि में निर्माण कार्य कर रहे थे जिसके लिए उसने उन्हें काम करने को मना किया लेकिन उन्होंने काम बंद नहीं किया तथा जैसे ही मैंने उन्हें काम करने से रोकना चाहा तो उन्होंने उन पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी जिसमें उनको तथा उनके बेटे को गंभीर चोटें आई है इसके बाद उन्होंने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई जबकि इसी मामले में दूसरे पक्ष की तरफ से भी एक महिला अनु कुमारी ने भी अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि जब वह अपने मकान पर काम कर रहे थे तब एक व्यक्ति ने उनके घर में काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है
वहीं डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है
