वाहनों की नीलामी 20 जुलाई को होगी
बिलासपुर 30 जून - रजनीश धीमान
पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के नाकार घोषित किए गए 3 वाहन जिसमें वाहन संख्या एचपी 69ए-0128 बुलेरो कैंपर, वाहन संख्या एचपी 69-0101 बुलेरो एलएक्स तथा वाहन संख्या एचपी 69-0102 बुलेरो एलएक्स की नीलामी पुलिस लाइन बिलासपुर परिसर में 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे होगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता अब इन वाहनों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/एलओ/एमटीओ की अनुमति से किसी भी कार्य दिवस में 10 बजे से 5 बजे तक पुलिस लाईन बिलासपुर में आकर देख सकते है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता को 15 हजार रुपये प्रतिभूति राशि प्रति वाहन नीलामी से पूर्व जमा करवानी होगी।
उन्होंने बताया कि समिति को नीलामी को बिना किसी कारण के रद्द करने का अधिकारी रहेगा
