घुमारवीं
कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ राहत दिखती नजर आ रही है। सिविल अस्पताल में बनाये गए कोविड केयर सेंटर घुमारवीं में दैनिक संक्रमित में कमी आने के साथ ही मरीजों की संख्या कम होने लगी है। लोग भी काफी हद तक लोग भी एहतियात बरत रहे हैं। जिस कारण कोविड केयर सेंटर घुमारवीं में अब मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले आधी रह गई है। लेकिन आगे भी लोगों को जागरूकता के साथ रहना पड़ेगा, नियमों का पालन करने से कोरोना को मात दी जा सकती है।
बताते चलें कि कोविड केयर सेंटर घुमारवीं में कोरोना के नए मामलों की संख्या लगातार कम होने से अब इस सेंटर में प्रतिदिन भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है। प्रदेश में अप्रैल महीने के अंत में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई थी। जिसके बाद अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी।
यही कारण था कि 26 मई तक घुमारवीं के इस केरोना केयर सेंटर में 50 से भी अधिक मरीज भर्ती हो चुके थे। जिसके पश्चात अस्पताल में शुरू में ऑक्सीजन की कमी भी महसूस की जा रही थी। परंतु समय रहते स्थिति को संभाल लिया गया और सिविल अस्पताल घुमारवीं में सांसद अनुराग ठाकुर तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के प्रयासों से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित भी स्थापित हो गया है।
करोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी से अब हर किसी ने राहत की सांस ली है। विभाग के अनुसार कोविड केयर सेंटर में बुधवार तक कुल 11 संक्रमित मरीज भर्ती थे। जिनमें से 7 मरीज ऑक्सीजन पर थे परंतु वीरवार को 2 नए मरीज आने से संख्या 13 हो गई। फिर भी यह काफी राहत भरी बात है कि महीने भर में ही प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ़्यू से संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है।