फोटो-दाह संस्कार करवाती महिला प्रधान व अन्य
कोरोना संक्रमण सेे जंग हार चुके व्यक्ति के दाह संस्कार की प्रक्रिया को पंचायत प्रधान द्वारा करवाया संपन्न
घुुमारवीं
कोरोना काल में अपने संवैधानिक दायित्वों के साथ-साथ संडयार पंचायत महिला प्रधान सुमन चंदेल सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी षिद्दत से कर समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। रविवार को एक कोरोना संक्रमण सेे जंग हार चुके व्यक्ति के दाह संस्कार की प्रक्रिया को पंचायत प्रधान द्वारा संपन्न करवाया गया।
विपरीत परिस्थितियों में जहां ऐसे अवसरों पर अपने भी दूर भाग रहे हैं वहीं सरकार के लोगों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों का दायित्व और भी बढ़ जाता है। कोरोना काल की इस संकट की घड़ी में महिला प्रधान सुमन चंदेल समाज में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। चाहे वह असहाय लोगों की सेवा होए सेनेटीजेशन कार्य या फिर कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार हो। महिला प्रधान इस मुश्किल घड़ी में अपना पूर्ण सहयोग दे रहीं हैं।
सुमन चन्देल ने रविवार को मिसाल पेश करते हुए कोरोना से जंग हार चुके एक संक्रमित का अंतिम संस्कार करवाया। इस मौके उनके साथ पंचायत उपप्रधान बिशन दास, स्थानीय पटवारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही। हिंदु रिति रिवाजों के अनुसार आमतौर पर महिलाएं दाह संस्कार के स्थलों में नहीं जाती हैं। लेकिन प्रशासन के आदेशानुसार प्रधान और वार्ड सदस्य दाह संस्कार में शामिल हो रहे हैं। प्रधान ने रविवार को श्मशानघाट पर जाकर कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार खुद करवाया। महिला जनप्रतिनिधियों की भागीदारी और संजीदगी देखकर से यह साबित हो गया है कि अब महिलाएं काफी आगे निकल रही हैं।
कोरोना काल में लोगों को बड़े दुखों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत में भी एक व्यक्ति की मौत होने से शोक की लहर है। परिवार अत्यंत गरीब है। सरकार व स्थानीय प्रशासन से आग्रह है कि पीड़ित परिवार की मदद की जाए। लोगों से आह्वान है कि नियमों का पालन करें और खुद व अपने परिवार को सुरक्षित रखें----सुमन चन्देल, प्रधान संड़यार पंचायत
पंचायत जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्यों का पूरी तरह से निर्वहन कर रहे हैं। महिला प्रतिनिधि भी अन्य लोगों के लिए उदाहरण बनी हैं। इस मुश्किल घड़ी में प्रधान व उपप्रधान द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं।----राजीव ठाकुर, एसडीएम घुमारवीं